पलवल. शादीशुदा महिला ने एक फौजी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं, महिला का कहना है कि आरोपी ने उसका वीडियो भी बना लिया और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. बाद में फौजी ने शादी करने से इनकार कर दिया और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया. चांदहट थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

चांदहट थाना प्रभारी कैलाशचंद भड़ाना के अनुसार पीड़िता ने शिकायत में कहा कि कुछ दिनों पहले उसकी मुलाकात जल्हाका गांव निवासी फौजी पवन से हुई थी. इसके बाद दोनों की फोन पर बातें होने लगी. महिला के अनुसार आरोपी उससे कहता था कि वह अपने पति को छोड़ दे, वह उससे शादी करेगा और खुशी से रखेगा.

शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से किया इनकार 

महिला का कहना है कि वह आरोपी की बातों में आ गई और उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए. इस दौरान आरोपी ने उसका वीडियो बना लिया. जब महिला ने शादी की बात कही तो आरोपी ने इनकार कर दिया. इस दौरान यह भी पता चला कि आरोपी शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता है.

ब्लैकमेल कर फिर से किया दुष्कर्म

पीड़िता ने जब संबंध खत्म करने के लिए कहा तो आरोपी ने धमकी दी कि वह महिला का अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. महिला का कहना है कि बदनामी के डर से उसने आरोपी के साथ फिर से संबंध बनाए. लेकिन इसके बाद भी आरोपी उसे ब्लैकमेल करता रहा. फिलहाल, मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.