सिपाही बनने के बाद शादी से इनकार करने वाले युवक पर मारपीट की एफआईआर दर्ज कराने के बाद प्रेमिका ने उसके घर में घुसकर जमकर हंगामा मचाया. घर में रखे गैस सिलेंडर में भी आग लगा दी. पुलिस युवती को मुश्किल से बाहर निकालकर थाने ले गई. यह मामला प्रतापगढ़ के बाबागंज का है.
संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक को सिपाही बनने के बाद कानपुर में तैनाती मिली. गांव की ही युवती ने आरोप लगाया है कि सिपाही ने उसे शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाया. मारपीट भी की. युवती ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई तो सिपाही ने कोर्ट से जमानत ले लिया. मंगलवार रात युवती फिर से सिपाही के घर पहुंची और दरवाजा बंद कर हंगामा मचाया.
इसकी जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पुलिस आई तो युवती घर में ही रहने की जिद करने लगी. विरोध करने पर जान देने की धमकी भी देने लगी. इसी दौरान उसने घर के भीतर गैस सिलेंडर में आग लगा दी. पुलिस ने मुश्किल से दरवाजा खोलकर उसे बाहर निकाला और आग बुझाई.
पुलिस का कहना है कि लड़की अपने प्रेमी से नाराज थी. उसका कहना है कि उसका प्रेमी सिपाही बना तो उसने शादी से इनकार कर दिया. इस बात से वो नाराज थी. उसने प्रेमी से बात करनी चाही लेकिन नाकाम रही. उसे सिपाही के साथ ही रहना था इसलिए उसके घर गई. देर रात उसने घर में घुसकर हंगामा काटा और सिलेंडर में आग लगा दी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक