दिल्ली। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाकर सनसनी मचा दी है।
दरअसल, उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा में शामिल होने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें 50 करोड़ रूपये और मंत्री पद का ऑफर दिया था। कांग्रेस नेता के आरोपों के बाद सिंधिया विपक्षी दल कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं। पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि इस गंभीर मुद्दे पर सिंधिया को सामने आकर जवाब देना चाहिए।
दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला करते हुए कहा कि उमंग सिंघार कभी ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेहद खास थे। उनके आरोपों पर सिंधिया को स्पष्टीकरण देना चाहिए। ज्योतिरादित्य सिंधिया को जनता को बताना चाहिए कि सच्चाई क्या है। दरअसल, उमंग सिंघार के ज्योतिरादित्य सिंधिया पर गंभीर आरोप लगाने के बाद से मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। कांग्रेस नेताओं के निशाने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं।