Punjab Police: पंजाब पुलिस का नाम अक्सर किसी न किसी विवाद के कारण चर्चा में रहता है. ताजा मामला अमृतसर के थाना कैंट से सामने आया है, जहां एक महिला ने ए.एस.आई. द्वारा थप्पड़ मारे जाने का आरोप लगाया है. यह घटना थाने में दरखास्त पर राजीनामा करने पहुंची महिला के साथ हुई, जिसके बाद थाने में हंगामा खड़ा हो गया और माहौल गरमा गया.
महिला का आरोप
पीड़ित महिला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उसके पति का किसी से झगड़ा हो गया था और पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया था. हालांकि, पुलिस ने उनकी बातों को नजरअंदाज किया और बार-बार उन्हें जेल भेजने की धमकी दी. इसी दौरान, एक पुलिसकर्मी ने उसे थप्पड़ मार दिया. महिला का कहना है कि थाने में कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी और पुलिस जानबूझकर उन पर दबाव बना रही थी. महिला ने आरोप लगाया कि उसे थप्पड़ मारने का यह कदम पूरी तरह से जानबूझकर उठाया गया था और अब वह न्याय की मांग कर रही है.
पुलिस की सफाई (Punjab Police)
वहीं, इस मामले में पुलिस ने अपनी सफाई पेश की है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, महिला और उसके पति को दो पक्षों के आवेदन पर थाने बुलाया गया था. इस दौरान महिला का पति पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक कर रहा था, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने प्रयास किया. पुलिस ने दावा किया कि महिला अचानक सामने आ गई और उसने पुलिस अधिकारी को थप्पड़ मार दिया. पुलिस ने यह भी बताया कि जानबूझकर किसी को थप्पड़ नहीं मारा गया और बाद में महिला द्वारा पुलिस पर हाथ भी उठाया गया था.
यह घटना अब सुर्खियों में है और थाने में हुई इस वारदात को लेकर स्थानीय लोगों में चर्चाएं जारी हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक