रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) सहायक प्रध्यापक परीक्षा-2019 में अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भाजयुमो ने राजधानी रायपुर, राजनांदगांव और अंबिकापुर समेत कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया. भाजयुमो (भारतीय जनता युवा मोर्चा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीएसपी के अध्यक्ष टामन सोनवानी का पुतला दहन कर कार्रवाई की मांग की है.
राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर भाजयुमो ने विरोध प्रदर्शन किया. भाजयुमो ने सहायक प्राध्यापक की भर्ती परीक्षा 2019 में गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाया है. मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला दहन किया. भाजयुमो ने भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाकर पीएससी के अधिकारी टामन सोनवानी को बर्खास्त करने की बात कहकर कार्रवाई की मांग की है.
राजनांदगांव जिले में भाजपा युवा मोर्चा ने मानव मंदिर चौक के पास सीएम भूपेश बघेल और पीएसपी अध्यक्ष टामन सोनवानी का पुतला फूंका. मानव मंदिर चौक में पुतला दहन को रोकने के लिए पुलिस बल लगाया गया था, फिर भी भाजपा युवा मोर्चा ने दो-दो पुतलों को दहन किया. पुलिस ने पहली बार अग्निसमक यंत्र का प्रयोग किया, क्योंकि पुतले में प्रेट्रोल या मिट्टी तेल होता है. इसलिए अग्निसमक यत्र का उपयोग किया गया. सीएसपी मणीशंकर चंद्रा ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा की संख्या को देखते हुए पुलिस बल बड़ी संख्या में लगाया गया था.
अंबिकापुर जिले में भी इसे लेकर बीजेपी आक्रामक मूड में है. भाजयुमो ने जिला मुख्यालय अंबिकापुर में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही इस पूरे मामले की न्यायिक जांच करने मांग की है. इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष विकास गुप्ता दीपक,निश्चल प्रताप सिंह, भूपेश यादव, रिंकू वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा 2019 में सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में शामिल एक छात्र ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत किया था कि लोक सेवा आयोग ने अनुपस्थित अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया है. ऐसा गंभीर मामला प्रकाश में आने के बाद विपक्षी दल भाजपा ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की न्यायिक जांच कर दोषी अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है.