वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में वर्ष 2023-24 के लिए हुई पुलिस भर्ती में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। चयन सूची जारी होने के बाद प्रदेशभर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बिलासपुर पहुंचे और भर्ती प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चयन सूची रद्द करने की मांग की है। वहीं इस पूरे मामले में हाईकोर्ट से गुहार लगाने की बात कही है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 5967 पदों के लिए 2023-24 में पुलिस भर्ती निकली थी, जिसमें हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। प्रदेश के सभी 33 जिलों में भर्ती हुई। अभ्यर्थियों ने फिजिकल और लिखित परीक्षा दिलाई। चयन सूची निकली तो अभ्यर्थियों में गहरी नाराजगी उभर आई। आज हजारों की तादात में अभ्यर्थी बिलासपुर हाईकोर्ट के पास खेल मैदान में एकत्रित हुए। अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इसे रद्द करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट जाने की बात कही है।



अभ्यर्थियों का आरोप है कि चयन सूची में भारी अनियमितता बरती गई है। भर्ती में कैटेगरी, आरक्षण, एक ही व्यक्ति का कई जिलों में सलेक्शन, फिजिकल, रिटन एक्जाम का नंबर न बताया जाना, एक ही ऐप्लिकेशन नम्बर से कई लोगों का सलेक्शन, सलेक्शन का आधार जैसी गई गड़बड़ियों को लेकर अभ्यर्थी भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने पूरी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर फिर से भर्ती करने की मांग की है।

नारायणपुर : चयनित अभ्यर्थियों का आवेदन क्रमांक एक ही, एसपी ने बताया तकनीकी त्रुटि
नारायणपुर जिले में आरक्षक भर्ती के परिणाम में आवेदन क्रमांक सभी का एक ही है। इसे एसपी ने तकनीकी त्रुटि बताया है। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, यह त्रुटि केवल आवेदन संख्या के कॉलम में हुई है। उम्मीदवारों के नाम और व्यापम रोल नंबर पूरी तरह सही है, इनमें कोई त्रुटि नहीं हुई है। परीक्षा परिणाम, चयन प्रक्रिया और मेरिट से संबंधित सभी सूचनाएं यथावत एवं पूर्णतः सही है। चयन सूची की संशोधित प्रति 9 दिसंबर की शाम को ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस लाइन के नोटिस बोर्ड में प्रकाशित की जा चुकी है। सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया गया है कि इस तकनीकी त्रुटि को लेकर किसी प्रकार की चिंता, भ्रम या अफवाह न फैलाएं एवं न ही उस पर विश्वास करें। नारायणपुर जिला पुलिस प्रशासन संपूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



