मेरठ में जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. शुक्रवार को मंगतपुरम बस्ती के लोगों ने SSP दफ्तर पहुंचकर ये आरोप लगाया कि उन पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. प्रलोभन भी दिया जा रहा है.
इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि मंगतपुरम बस्ती में रहने वाले लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. लोगों पर हिंदू से ईसाई बनने का दबाव डाला जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस्तीवालों ने करीब 400 लोगों को ईसाई बनाने के लिए मजबूर करने के बारे में बताया है. जनप्रतिनिधि का कहना है कि अब इसकी जांच होनी चाहिए कि इसके पीछे कौन लोग हैं. ऐसे कितने लोग है, जिन्होंने ईसाई धर्म को अपना लिया है. अगर वो गुमराह हुए हैं, तो उन्हें हिंदू धर्म में वापस लाया जाएगा.
बस्ती में बनाया अस्थायी चर्च
स्थानीय लोगों की मानें तो ये पूरा खेल 2 साल पहले यानी लॉकडाउन के समय से चल रहा है. बस्ती के लोगों के पास पैसे और काम की परेशानी थी. तब कुछ ईसाई लोग उनकी बस्ती में आ गए. उन लोगों ने स्थानीय लोगों को खाने-पीने का सामान दिया. कुछ लोगों को पैसे देकर मदद की. जब लोग उन पर भरोसा करने लगे तो वो ईसाई धर्म बदलवाने के लिए कहने लगे. इतना ही नहीं लोगों ने बस्ती में अस्थायी चर्च बनाने का भी आरोप भी लगाया है.
पूजा करने से रोकने का आरोप
आरोप है कि 400 लोगों को प्रभाव में लेकर धर्म परिवर्तन कराने की तैयारी है. वहीं लोगों को अपने देवी-देवताओं की पूजा करने से रोके जाने का भी आरोप है. धर्म परिवर्तन कराने वाले लोग देवी-देवताओं की फोटो घरों से हटाने का भी दबाव बना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :
- उत्तरकाशी में भीषण सड़क हादसा : सवारियों से भरी रोडवेज बस खाई में गिरी, 28 घायल, 6 की हालत गंभीर
- नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के बाद छात्रों का एडमिशन रद्द: CBSE के 12वीं में हिंदी विषय नहीं होने पर किया निरस्त, पूर्व CM दिग्विजय ने उठाए सवाल
- Bihar News: मधुबनी में अपराधियों ने की लूटपाट, पुलिस ने 3 अपराधियों को लूटपाट के सामान के साथ किया गिरफ्तार
- जीतू की जादूगरी: नाम का ये कैसा खेल, बर्खास्त पूर्व MIC सदस्य न यादव न जाटव, निकले देवतवार, सरनेम छुपाने की क्या है वजह ?
- Arjun Bijlani की मां को आईसीयू में किया गया शिफ्ट, एक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट …