लखनऊ. सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में नियुक्तियों को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. स्वामी ने कहा कि विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियों में बड़े पैमाने पर घालमेल किया जा रहा है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने विश्वविद्यालय की कुलपति की जाति का उल्लेख कर उन पर भेदभाव का गंभीर आरोप लगाया है. स्वामी ने कहा कि विश्वविद्यालय में आचार्य के 12 में से अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जनजाति का आरक्षण शून्य कर दिया गया और अनुसूचित जाति के लिए सिर्फ एक पद रखा गया. सपा नेता ने एक्स पर केजीएमयू की नियुक्तियों के विज्ञापन को शेयर करते हुए की गई इस पोस्ट में स्वामी ने लिखा कि जाति का घमंड संविधान पर भी भारी पड़ गया है. सविंधान की शपथ लेने वाले बौने साबित हुए. केजीएमयू की कुलपति का उल्लेख करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने गंभीर आरोप लगाए.
इसे भी पढ़ें – परमहंस आचार्य के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार, कहा- साधु के भेष में ये नरपिशाच
उन्होंने लिखा-किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद (ब्राह्मण) द्वारा भर्तियों में बड़ा घालमेल किया जा रहा है. आचार्य के 12 पद में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति का आरक्षण शून्य एवं अनुसूचित जाति को मात्र 1 पद, अपर आचार्य के 3 पद में ओबीसी, एससी, एसटी का आरक्षण शून्य, सह आचार्य के 17 पद में ओबीसी को मात्र 1 पद, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का आरक्षण शून्य तथा सहायक आचार्य के 80 पद में अनुसूचित जनजाति का आरक्षण शून्य, जबकि पिछड़े वर्ग को 27 % के सापेक्ष मात्र 12% और अनुसूचित जाति के 21.5% के सापेक्ष मात्र 9% का लॉलीपॉप दिखाकर आरक्षण नियमावली का बंटाधार कर दिया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक