नितिन नामदेव, रायपुर. सीजीपीएससी 2021 के परीक्षा परिणाम को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. अभाविप पीएससी चयन सूची की जांच करवाने की मांग पर अडी हुई है. आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायपुर महानगर ने पीएससी चयन सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पीएससी के चेयरमैन टामन सोनवानी की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई.

अभाविप के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य ने कहा, आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शवयात्रा निकालने का कार्यक्रम तय था और जब कार्यकर्ताओं ने विधि विधान से शव यात्रा निकाले ही थे कि पुलिस प्रशासन ने कार्यकर्ताओं पर बल का प्रयोग करते हुए शवयात्रा आगे बढ़ने नहीं दिया और हम छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तारी का विरोध करते हुए निशा नामदेव और भव्या शुक्ल ने कहा कि ये पुलिस प्रशासन की तानाशाही है. न्याय की मांग करने आए छात्रों को सरकार बल पूर्वक गिरफ्तार कर रही और पीएससी घोटाले के आरोपी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं. सरकार इस पर कुछ बोलने से भी बच रही है.

न्याय मिलते तक जारी रहेगा संघर्ष : फुटाने

अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रथम राव फुटाने ने कहा कि अभाविप कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से हम घबराने वाले नहीं है. इससे पूर्व में भी हमने सीजीपीएससी के विषयों पर आंदोलन किया है और आगे भी जब तक पीएससी के हजारों छात्रों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम संघर्षरत रहेंगे. गिरफ्तार हुए छात्रों में अखिल साहू, आशीष सिन्हा, ऋषभ दत्त दुबे आदि शामिल थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें