अल्मोड़ा. होमगार्ड भर्ती परीक्षा परिणाम जारी होते ही गड़बड़ी के आरोप लगने शुरू हो गए हैं. अभ्यर्थियों के साथ उनके परिजनों ने होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय पहुंचकर खेल प्रमाणपत्र होने के बाद भी इसके अंक नहीं जुड़ने पर आक्रोश जताते हुए गड़बड़ी का आरोप लगाया. वहीं विभाग ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

जिले में होमगार्ड भर्ती का परिणाम जारी होते ही भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. दूसरे ही दिन शुक्रवार को दूर-दराज से अभ्यर्थी जिला कमांडेंट होमगार्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने अंक निर्धारण को लेकर गड़बड़ी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कुछ अभ्यर्थियों का उनसे कम अंक होने के बाद भी चयन कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में मुखिया विहीन हुए विद्यालय, 215 प्रभारी प्रधानाचार्यों ने छोड़ा पदभार

अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें खेल प्रमाण पत्र जमा करने के बाद भी इसके अंक नहीं दिए गए हैं जो गलत है. वहीं, जिला कमांडेंट होमगार्ड अधिकारी नितिन काकैरवाल ने कहा कि सभी आरोप निराधार हैं. पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती कराई गई है. शासनादेश के तहत खेल प्रमाण पत्रों के अंक दिए गए हैं.