बालकृष्ण अग्रवाल, गौरेला. मरवाही भाजपा प्रत्याशी अर्चना पोर्ते ने व्यय पर्यवेक्षक और आरक्षकों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में लिखा गया है कि भाजपा प्रत्याशी अर्चना पोर्ते के चुनाव प्रचार में लगी गाड़ी क्रमांक Mp 04 cf 3430 की परमिशन उन्होंने रिटर्निंग ऑफिस से ली थी. इसके बाद भी खैरझिटी बैरियल में गाड़ी रोककर घंटों महिलाओं को गाड़ी में ही बंधक बना कर रखा गया.
मरवाही से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों ने व्यय पर्यवेक्षक सहित अन्य के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई. वीपी त्रिपाठी सहित अन्य लोगों के खिलाफ महिलाओं को 4 घंटे बंधक बनाए जाने और उनके पर्सनल पर्स के साथ-साथ आपत्तिजनक चेकिंग कर परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने शिकायत में बताया कि जेसीसी (जे) प्रत्याशी अजीत जोगी के इशारे पर उन्हें जबरिया परेशान किया जा रहा है. सभी कार्यकर्ता और समर्थक गौरेला थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.