आगरा. DPS दयालबाग में बच्चों की रैगिंग का मामला सामने आया है. बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं. मासूम बच्चे के साथ रैगिंग के नाम पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. जहां बच्चों से ‘जूते उठवाना, थूक चटवाना का काम कराए जाने की बात कही जा रही है. इतना ही नहीं उन्हें जान से मारने की धमकी देने की भी बात सामने आई है.

जानकारी के मुताबिक छात्र को 20-20 थप्पड़ तक मारे जाते थे, भयावह यातना से पीड़ित छात्र को 104 डिग्री बुखार रहता है. स्थिति ये हो गई है कि स्कूल जाने के नाम से कांपता है, रो-रो कर तड़पता है. इस मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें : जिंदगी भर मोबाइल बंद करके रखिएगा… दुल्हन ने शादी से पहले दूल्हे को किया मैसेज, फिर…

दोषी छात्र पर कार्रवाई की मांग

बताया जा रहा है कि स्कूल प्रशासन ने परिजनों को ऐसी कोई घटना नहीं होना का हवाला दिया है. पीड़ित के परिजनों ने फिलहाल दोषी छात्र और उसके अभिभावकों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है. मामले में एडिशनल CP से लिखित शिकायत की गई है. एडिशनल CP से जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पूरा मामला न्यू आगरा दयालबाग DPS स्कूल का है.