शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर– बस्तर के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों पर आदिवासी महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. इस मामले पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस गौतम भादुड़ी ने पीड़ित पक्ष की दलीलें सुनी. इसके बाद उन्होंने राज्य शासन को जवाब-तलब किया. शासन ने जवाब प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा है.

दरअसल मामला साल 2016 का है. बीजापुर की महिलाओं ने सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन व डीआरजी के जवानों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. 23 महिलाओं ने न्याय की गुहार लगाते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने शासन से जवाब मांगा है.