रायपुर. व्यावसायिक शिक्षक भर्ती में नियम विरूद्ध पैसे लेकर भर्ती का आरोप लगाते हुए NSUI कार्यकर्ताओं और अभ्यर्थियों ने आज प्रदर्शन किया. एनएसयूआई कार्यकर्ता और अभ्यर्थी समग्र शिक्षा कार्यालय में तालाबंदी करने पहुंचे थे, जिसे बाहर ही रोक दिया गया. मौके पर एसडीएम नंद कुमार चौबे पहुंचे और अधिकारी से मुलाकात कराया. NSUI के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन और आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं करने को लेकर समग्र शिक्षा के अधिकारी से जमकर बहस की और भर्ती को निरस्त करने की मांग की.

NSUI कार्यकर्ता और अभ्यर्थियों ने कहा, 1500 पदों की भर्ती चार दिनों में पैसे लेकर कर दी गई. समग्र शिक्षा की प्रभारी पुष्पा साहू के संरक्षण में घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा, बिना रिजल्ट के नियुक्ति कर दी गई है. एनएसयूआई ने भर्ती को निरस्त करने, सभी कंपनियों की जांच कर ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है. तीन दिन में अनियमितता की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने का अल्टीमेटम भी दिया. मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.