रायपुर- संचालक स्वास्थ्य सेवा द्वारा नियुक्त जांच अधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजेंद्र कटरे को शनिवार सुबह 11 बजे पुराना नर्सिंग हॉस्टल डीकेएस परिसर में बुलाया है. हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता द्वारा की गई शिकायत पर पूछताछ करने के लिए तलब किया है.

दरअसल डॉ राकेश गुप्ता ने 27 दिसंबर 2018 को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना और अन्य जनहितकारी योजनाओं के नोडल एजेंसी के कर्ताधर्ता विजेंद्र कटरे और अन्य संबंधित उच्चाधिकारियों पर छत्तीसगढ़ के निजी नर्सिंग होम्स पर अनावश्यक दबाव बनाने का आरोप लगाया था. साथ ही बताया था कि इनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पास आई है.

इनकी पोस्टिंग केवल राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में की गई. लेकिन विजेंद्र कटरे के पास इसके अतिरिक्त अन्य कई जनहित की स्वास्थ्य योजनाओं का संचालन का भी जिम्मा सौंपा गया है. जिनमें भ्रष्टाचार और डराने धमकाने की शिकायत भी आती रही हैं. संविदा नियुक्ति पर पदस्थ यह अधिकारी 7 साल से इसी पद पर बैठे हुए हैं. इस शिकायत अब जांच अधिकारी ने पूछताछ के लिए डीकेएस अस्पताल में बुलाया गया है.