न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (IGNTU) अमरकंटक में होम साइंस विभाग की पांचवीं सेमेस्टर की एक छात्रा के साथ उत्तर-पुस्तिका जांच के दौरान कथित अनुचित व्यवहार के मामले ने जोर पकड़ लिया है। आरोपी प्रोफेसर डॉ. नयन साहू के खिलाफ अब तक FIR दर्ज न होने से नाराज आदिवासी छात्र संगठन ने एसडीओपी कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी प्रोफेसर का पुतला दहन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
READ MORE: सड़क हादसे में मां-बेटे की मौतः डीजल टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, घटना के बाद लगी भीषण आग
प्रदर्शन के दौरान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मरावी ने कहा कि यदि शीघ्र FIR दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो यह आंदोलन अनूपपुर तक सीमित नहीं रहेगा। पूरे प्रदेश के जिलों में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्रा को न्याय दिलाना संगठन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और आरोपी को किसी भी कीमत पर बचने नहीं दिया जाएगा।
READ MORE: सतना HIV संक्रमित ब्लड मामले में कार्रवाई: ब्लड बैंक प्रभारी समेत दो टेक्नीशियन निलंबित, पूर्व सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस
छात्रों का आरोप है कि शिकायत दर्ज होने, छात्रा के बयान और विश्वविद्यालय में हुए आंदोलन के बावजूद FIR न दर्ज होना गंभीर लापरवाही है। प्रदर्शन में “पुलिस प्रशासन होश में आओ”, “आरोपी को बर्खास्त करो” और “छात्रा को न्याय दो” जैसे नारे गूंजते रहे। आदिवासी छात्र संगठन ने एसडीएम पुष्पराजगढ़ के नाम राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ तत्काल FIR, बर्खास्तगी, निष्पक्ष जांच और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियमों की मांग की गई। संगठन ने इसे शिक्षक-छात्र मर्यादा और शैक्षणिक नैतिकता का घोर उल्लंघन बताया। राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी पीसी कोल ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी विश्वविद्यालय में ही मौजूद हैं और मामले की जांच चल रही है। सभी तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



