आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। बस्तर में चलाए जा रहे एयरलाइंस को मिल रहे रिस्पांस का नतीजा है कि यात्रियों को 2000 रुपए का टिकट 24 से 25 हजार तक खरीदना पड़ता है. लेकिन हवाई सेवा में सुधार नहीं हुआ है. एलायंस एयर को लेकर यात्रियों से लगातार शिकायत मिल रही है. यहां तक यात्रियों ने ट्वीट कर एयरलाइंस दफ्तर और पीएमओ कार्यालय , केन्द्रीय विमान मंत्री को भी इसकी जानकारी दे दी हैं.
ऐसा ही वाकया बुधवार को यात्रियों के साथ हुआ. एयर अलायंस ने रायपुर से उड़ान भरकर जगदलपुर पहुंचने एटीआर 72 विमान की दो बार लैंडिंग फेल हो गई. पहली बार तो यात्रियों को कुछ महसूस नहीं हुआ, लेकिन दूसरी बार में यात्रियों को थोड़ा आभास हुआ और जब क्रू-मेंबर्स ने यात्रियों को लैंडिंग सफल नही होने की एनाउंसमेंट की तब यात्रियों के एक ख़ौफ़ का साया मंडराने लगा. उनके चेहरे पर एक भय नजर आने लगा. कई यात्रियों के बीपी तक हाई होने लगी.
यात्री तुषार पाणिग्रही ने बताया कि दोपहर लगभग 2.30 बजे रायपुर के माना एयरपोर्ट टेक ऑफ करने के बाद 30 मिनट तक विमान ने उड़ान भरी, जिसके बाद जगदलपुर एयरपोर्ट में लैंडिंग के दौरान विमान वाइब्रेशन के साथ हिलने लगी. इस पर यात्रियों के पसीने छूट गए. लैंडिंग फेल होने के बाद फ्लाइट को 100 फीट ऊपर ले जाया गया, और करीब 15 से 20 किलोमीटर दूर से तीसरी बार किए गए प्रयास में लैंडिंग सफल तो हुई. लेकिन फ्लाइट उतरने से पहले का मंजर यात्रियों में साफ नजर आ रहा था. फ्लाइट में करीब 50 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनकी इस दौरान हालत पतली हो गई थी.
तुषार ने बताया कि हवाई सफर में आई दिक्कत के संबंध में सफर कर रहे कई यात्रियों ने ट्वीट कर अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई है. उन्होंने कहा कि बस्तर से एयर कनेक्टिविटी की शुरुआत हुई है, यह खुशी की बात है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा के लिए अलायंस को पहल करनी चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें