तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर हुआ है, यहां बीजेपी और AIADMK के बीच गठबंधन हो गया है. इसका ऐलान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया. साथ ही आज अमित शाह और पलानीसामी की बैठक हुई, इस दौरान गठबंधन का रास्ता साफ हो गया. अमित शाह ने कहा कि आज AIADMK और बीजेपी के नेताओं ने मिलकर ये तय किया है कि आने वाला तमिलनाडु चुनाव AIADMK, बीजेपी और सभी दल साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और राज्यस्तर पर AIADMK के नेता पलानीसामी के नेतृत्व में इलेक्शन लड़ेंगे. 

अमित शाह ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में जो चुनाव होगा और उसमें एनडीए प्रचंड बहुतम हासिल करेगा और तमिलनाडु में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी. हम साथ में मिलकर चुनाव लड़ेंगे और यहां विधानसभा चुनाव ईपीएस के नेतृत्व में लड़ेंगे और जीतेंगे भी.

अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि AIADMK एनडीए गठबंधन का हिस्सा है, हम साथ में सरकार बनाएंगे. चुनाव जीतने के बाद बीजेपी सरकार में शामिल होने पर फैसला करेगी. मंत्री और सीटों की संख्या सही समय आने पर तय करेंगे. उन्होंने कहा कि AIADMK की कोई डिमांड नहीं है. AIADMK के आंतरिक मामलों में हमारा कोई इंटरफेयरेंस नहीं है. AIADMK का एनडीए में आना दोनों (एआईएडीएमके और बीजेपी) के लिए उपयोगी है.

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि सनातन और भाषा का मुद्दा DMK उठा रही है, वो ध्यान भटकाने के लिए ये काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हम DMK सरकार के भ्रष्टाचार का खुलासा करेंगे. डीएमके सरकार ने 39000 करोड़ का घोटाला किया है, इसमें शराब घोटाला, मनरेगा घोटाला शामिल है. तमिलनाडु की जनता स्टालिन और उदयनिधि को कभी माफ नहीं करेगी.