लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी-कांग्रेस समेत अन्य सभी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. समय कम है…इसलिए पार्टियां एक्शन मोड में आ गई हैं. इधर, INDIA गंठबंधन में भी सीटों के बंटवारों को लेकर भी घमासान मचा हुआ है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने उत्तर प्रदेश से आई है. जहां समाजवादी पार्टी और आरएलडी के बीच सीट बंटवारे को लेकर बात बन गई है.

Big News : 22 जनवरी को आधे दिन की रहेगी छुट्‌टी, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के चलते केंद्र सरकार ने किया ऐलान

अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी को 80 लोकसभा सीटों में से 7 सीटें लड़ने के लिए दी हैं. 2019 में आरएलडी को सिर्फ तीन सीटें ही मिली थी. इस बार आरएलडी को 7 सीटें मिली हैं. हालांकि अखिलेश यादव का अभी कांग्रेस के साथ सीट बंटवारा फाइनल नहीं हुआ.

‘दलितों को लूटकर मायावती बनीं दौलत की बेटी’, शिवपाल सिंह यादव ने बसपा प्रमुख पर साधा निशाना

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद एक्स (X) पर पोस्ट कर जानकारी दी है. अखिलेश यादव ने लिखा, ”राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं!” वहीं जयंत चौधरी ने रिपोस्ट करते हुए कहा, ”राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और ख़ुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें!”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-