लखनऊ. व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि 2009 में राष्ट्रीय लोक दल और भाजपा गठबंधन रालोद के लिए फायदेमंद रहा था. उस दौरान रालोद ने पांच लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन, उसके बाद लोकसभा चुनाव में रालोद को कभी जीत नहीं मिली.

अग्रवाल ने दावा किया कि रालोद के मतदाता आज भाजपा की ओर आकर्षित हुए हैं. एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में अग्रवाल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में रालोद और भाजपा के गठबंधन का निर्णय भाजपा का शीर्ष नेतृत्व और रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी करेंगे.

इसे भी पढ़ें – BJP शासित मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि कांग्रेस के राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार अहम मुद्दा – मायावती

उन्होंने कहा कि रालोद के मतदाताओं को भाजपा ने सम्मान और प्रतिनिधित्व दिया है. पश्चिमी यूपी, खासतौर पर मुजफ्फरनगर में लोग राजनीतिक रूप से जागरूक हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक बहुजन समाज पार्टी का सवाल है, वह लगातार कमजोर हुई है. बसपा के परंपरागत मतदाता भाजपा की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक