प्रयागराज. कुंभ मेला क्षेत्र में महामंडलेश्वर नगर बसाने के लिए जमीन आवंटित कर दी गई है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महामंत्री की मौजूदगी में सभी महामंडलेश्वरों को जमीन वितरित की गई. सेक्टर 16 में बस रहे इस नगर में सैकड़ों महामंडलेश्वर रहेंगे.
बता दें कि 13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है. इसे लेकर साधु-संतों के आने का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही संगम की रेती पर तंबुओं का शहर बसने लगा है.
महाकुंभ 2025 की तैयारियां भी अंतिम चरण में है. आयोजन पर मुख्यमंत्री योगी खुद नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालु आएंगे. 45 दिनों में 40 करोड़ श्रद्धालु इस आयोजन में भाग लेंगे. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होगा. सीएम ने निर्देश देते हुए कहा है कि 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, लेकिन तैयारी 100 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए होगी.
कुंभ पर पीएम की भी नजर
आयोजन की तैयारियों पर प्रधानमंत्री की भी नजर है. 13 दिसंबर को वे प्रयागराज के दौरे पर भी आए थे और उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया था. साथ ही उन्होंने महाकुंभ को देखते हुए कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया था. प्रधानमंत्री ने भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर का शुभारंभ किया था. इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें