मशहूर साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में हैदराबाद की नामपल्ली अदालत ने उन्हें फिल्म पुष्पा-2 (Pushpa 2) की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में 35 वर्षीय महिला की मौत की जांच के सिलसिले में नियमित जमानत दे दी है. खबर है कि नामपल्ली अदालत ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को जमानत शर्तों के तहत 50 हजार रुपए के दो जमानती पेश करने का निर्देश दिए हैं.

बता दें कि पूरी घटना 4 दिसंबर पुष्पा-2 (Pushpa 2) की स्क्रीनिंग के दौरान का है. हैदराबाद में फिल्म के शोज सुबह 3 बजे से रखे गए थे. संध्या थियेटर में पुष्पा-2 (Pushpa 2) का प्रीमियर शो रखा गया था. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म का फर्स्ट डे शो देखने के लिए फैंस बेकरार थे. थियेटर के बाहर फैंस का हुजूम उमड़ा हुआ था. लोग डांस कर रहे थे. ढोल नगाड़े बजा रहे थे. कई आतिशबाजी भी करते दिखे.

स्क्रीनिंग के दौरान जब वाहन अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पहुँचे तो लोग बेकाबू हो गए. यहीं से सारे मामले की शुरुआत हुई. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की एक झलक पाने के लिए लोगों में अफरा तफरी और भगदड़ मच गई. इस दौरान एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका 8 वर्षीय बेटा एक निजी अस्पताल में भर्ती है.

पुलिस ने अल्लू अर्जुन को किया था अरेस्ट

इस मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के ख़िलाफ़ FIR दर्ज भी कराया गया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ़्तार किया गया. पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की थी. वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा था कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद प्रीमियर में हिस्सा लिया था. उन्होंने दावा किया कि अभिनेता ने सिनेमाघर छोड़ने से इनकार कर दिया था, जिससे पुलिस को उन्हें जबरन हटाना पड़ा था.