साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को अपनी शानदार एक्टिंग और सिनेमा में योगदान के लिए ‘मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड मिला है. एक्टर ने दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2025 में ‘मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड जीता है.

कब किया गया सम्मानित

बता दें कि 30 अक्टूबर 2025 को मुंबई के SVP स्टेडियम में दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2025 समारोह हुआ है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘यह अवॉर्ड मेरे फैंस के लिए है. आपका प्यार और समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है.’

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

अल्लू को पहले मिल चुका है SIIMA अवॉर्ड

फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को पहले भी साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) 2025 और गद्दार तेलंगाना फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, जगपति बाबू, सुनील और राव रमेश ने भी अहम भूमिका निभाया था.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

अल्लू अर्जुन का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) जल्द ही निर्देशक एटली की एक नई साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. हालांकि फिल्म का नाम अपनी रिवील नहीं हुआ है. लेकिन अभी इसे AA22 x A6 का नाम दिया गया है.