साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के छोटे भाई और तेलुगु एक्टर अल्लू शिरीष (Allu Sirish) अपनी जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नयनिका से सगाई कर लिया है. तेलुगु एक्टर ने खुद अपनी सगाई की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

अल्लू शिरीष ने शेयर की फोटोज

बता दें कि अल्लू शिरीष (Allu Sirish) ने अपने अपने इंस्टाग्राम पर सगाई की फोटो शेयर किया है. फोटोज में कपल एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं. ये सगाई एक शानदार कार्यक्रम के दौरान हुई, जिसमें परिवार के बाकी लोग भी शामिल रहे. सगाई की फोटो शेयर करते हुए अल्लू शिरीष (Allu Sirish) ने कैप्शन में लिखा- ‘अंतत: अपनी जिंदगी के प्यार नयनिका से मैंने खुशी-खुशी सगाई कर ली है.’

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

दादा अल्लू रामलिंगैया के जन्मदिन पर किया था सगाई का एलान

इससे पहले 1 अक्टूबर को अपने दादा अल्लू रामलिंगैया के जन्मदिन के मौके पर अल्लू शिरीष (Allu Sirish) ने नयनिका के साथ अपनी सगाई की घोषणा की थी. उस समय उन्होंने पेरिस में एफिल टॉवर के सामने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हाथ पकड़े एक फोटो शेयर किया था. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा था, ‘आज आप सभी के साथ ये फोटो शेयर करना जरूरी था.’