कुमार इंदर, जबलपुर/ भोपाल। Lalluram.com और News 24 MP-CG का ‘विजनरीज ऑफ मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम का आगाज हो गया है। कार्यक्रम में संवाद के दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने केन बेतवा योजना को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सरकार लोगों को राहत देने के लिए लगातार काम कर रही है। इस दौरान मंत्री ने बताया कि केन बेतवा योजना से बुंदेलखंड की तकदीर और तस्वीर बदलेगी। साथ ही 10 जिलों को भी फायदा मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र के मध्य प्रदेश रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं। उन्होंने 400 पार का नारा पूरा न होने पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम लोगों से कहां चूक हुई, इस पर शीर्ष नेतृत्व विचार कर राह है।

Lalluram.com और News 24 MP-CG का ‘विजनरीज ऑफ मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम: डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने कहा- 2 साल में शुरू होंगे 8 मेडिकल कॉलेज, कांग्रेस ने हमे समस्या विरासत में दी

 मंत्री तुलसी सिलावट ने संवाद के दौरान बताया कि 2025 का लक्ष्य 65 लाख हेक्टेयर में सिंचाई करने का है। आगे हमारा 100 लाख हेक्टेयर में सिंचाई करने की योजना है। मध्य प्रदेश में 44000 किसानों को हम सब्सिडी दे रहे हैं। विश्व पटल पर पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का सम्मान बढ़ा है। 400 पार का नारा पूरा नहीं होने पर उन्होंने कहा कि इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। मध्य प्रदेश की जनता ने बीजेपी को जो विश्वास किया उस पर हम खरा उतरेंगे। 

यहां देखें पूरा Video: 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m