AloeVera Plant: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में एलोवेरा का पौधा लगाने से वातावरण शुद्ध होता है. इसके साथ ही मानसिक शांति के साथ सकारात्मकता भी बढ़ती है. इसके साथ ही घर में सुख, शांति, उन्नति, आर्थिक लाभ, प्रेम आदि की प्राप्ति होती है.

इसके साथ ही यह घर की सभी बाधाओं को दूर करने में भी मदद करता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर और ऑफिस में एलोवेरा के पौधे रखते समय सही दिशा का चुनाव न किया जाए तो व्यक्ति को वास्तु दोषों का सामना करना पड़ सकता है.

एलोवेरा का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए?

एलोवेरा के पौधे पूर्व दिशा में लगाने चाहिए. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. इससे धन और सुख की प्राप्ति होती है. एलोवेरा को पश्चिम दिशा में भी लगाया जा सकता है. ऐसा करने से शारीरिक और मानसिक तनाव से राहत मिलती है. इससे जीवन की हर समस्या दूर हो जाती है.

इससे सौभाग्य प्राप्त होता है. वास्तु के अनुसार एलोवेरा को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना भी बहुत भाग्यशाली माना जाता है. इस दिशा में इसे रखने से घर में समृद्धि आती है.

ऐसे गमलों में एलोवेरा न लगाएं.

एलोवेरा आसानी से लगाया जा सकता है. इसे भूलकर भी टूटे हुए गमले में ना लगाए. टूटे हुए बर्तन में एलोवेरा डालने से वास्तु दोष दूर होता है. इसलिए इसे तुरंत हटाकर नए गमले में लगाएं.

AloeVera Plant: किस दिशा में नहीं लगाना चाहिए?

वास्तु शास्त्र के अनुसार एलोवेरा के पौधों को कभी भी उत्तर-पश्चिम दिशा में नहीं लगाना चाहिए. इसके दुर्भाग्यपूर्ण परिणाम हो सकते हैं. यह दुर्भाग्य को आकर्षित करता है.