Lok Sabha Election 2024. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर देहात के रसूलाबाद में एक रोड शो में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वहीं लोग हैं, जो बाबा भीमराव आंबेडकर साहब का संविधान खत्म करना चाहते हैं. भाजपा के लोग हमारे लोगों के अधिकार छीन रहे हैं. यह चुनाव नई सरकार चुनने के साथ संविधान बचाने का भी चुनाव है. उन्होंने आगे कहा कि आपने देखा होगा कि भाजपा धीरे-धीरे संविधान को खत्म करना चाहती है. याद रखना संविधान खत्म हुआ, तो हमारा आपका वोट देने का भी अधिकार छिन जाएगा. हमने तय किया है कि जब हमारी सरकार आएगी, तब गरीब किसानों का पूरा कर्ज माफ होगा.
अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में आगे कहा कि यह सरकार इतनी तानाशाह हो गई है कि आने वाले समय में अपनों को भी जेल में बंद कर देगी. यहां तक कि आपको और हमको भी बंद कर देगी. सरकार न तो जानवरों को सुरक्षा दे पा रही है न ही पक्षियों को. सरकार तो पक्षियों से इतनी नफरत करती है कि इन्होंने एक सारस को कैद कर चिड़ियाघर में डाल दिया. आम जनता को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. इन्होंने हजारों करोड़ रुपए चंदा लिया है. देश में महंगाई आज चरम पर है.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 : शाहजहांपुर से सपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज, जानिए क्या है वजह
उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब अंबेडकर साहब ने जो संविधान दिया, उस संविधान को बचाने के लिए हम सबको मिलकर काम करना पड़ेगा. किसानों के मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि एक हजार के लगभग किसान शहीद हुए, तब जाकर सरकार ने तीन काले कानून वापस लिए. जो सुविधा, मदद किसानों को मिलनी चाहिए, वह सरकार नहीं दे रही.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक