मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। बीजेपी सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस विधायक हरीबाबू राय और पुलिस के बीच नोक-झोंक हो गई। कार्यक्रम स्थल को पुलिसकर्मियों ने एक लेयर बनाकर घेर लिया था। इससे नाराज विधायक ने घेराबंदी का कारण पूछते हुए उन्हें सामने से हट जाने के लिए कहा। इस दौरान विधायक हरीबाबू और एसडीओपी विवेक शर्मा के बीच नोक-झोंक भी हुई। हालांकि इसके बाद पुलिस ने अपनी लेयर तोड़कर सामने का रास्ता खाली कर दिया।

गांधी पार्क में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

बता दें कि 30 जुलाई को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में भाषण के दौरान राहुल गांधी की जाति पूछ ली थी। उन्होंने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर राहुल का नाम लिए बिना सवाल किया जिसको लेकर सदन में हंगामा मच गया था। इसी मामले को लेकर गांधी पार्क में कांग्रेस पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन दिया गया। इस दौरान अनुराग ठाकुर का पुतला दहन भी किया गया।

चारों तरफ पुलिसकर्मी खड़े हो गए

इस दौरान विधायक ने कहा कि मैं यह चाहता था, कि आप (पुलिस) थोड़ा सा साइड में हो जाएंगे तो लोग यहां खड़े हो जाएंगे। जिसके कारण आपको ऐसा लगा कि मैं गलत बात कर रहा हूं, जबकि आप सभी लोग जानते हो कि मैं कभी गलत बात नहीं करता। यहां लोग खड़े नहीं हो पा रहे क्योंकि चारों तरफ पुलिसकर्मी खड़े हो गए थे. अगर हम कुछ गलत काम करें तो हमारी पिटाई करो, हमे डंडे मारो, गाड़ियों में भर ले जाओ, कोई बात नहीं।

मैंने भी नौकरी की

पुलिस की मार से हमारी बेइज्जती नहीं होती। नेता हो तो कुटते, पिटते और जेल जाते हैं। मैं तो सबसे पहले यह कहता हूं की सबसे पहले मुझे पीटो, उसमें क्या बुराई है..? आपका काम है कांग्रेस की सरकार होती तो भी आप यही करते, भाजपा की सरकार है तो भी आप यही काम कर रहे हैं। मैंने भी नौकरी की है इसमें कोई बुराई नहीं, आप लोग बुरा मत मानना।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m