रायपुर. श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट में शनिवार को एलुमनी मीट का आयोजन किया गया. जिसमें 400 पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपने परिवार के साथ भाग लिया. इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल डॉ. आलोक जैन और मीट के कोऑर्डिनेटर प्रो.आशीष पांडेय ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया गया.

कॉलेज के सभी पुराने विद्यार्थी आज देश और विदेशों में सफल मुकाम पर है. उन्होंने इसके लिए श्रेय कॉलेज को दिया. इसके पहले सभी एलुमनी के बीच बास्केट बॉल, वॉलीबाल और क्रिकेट का मैच हुआ. जिसके बाद हुई बिजनेस मीट में सभी ने अपने स्तर पर कॉलेज के लिए रिसर्च, इनोवेशन, स्टार्टअप और पेटेंट में निवेश और संसाधन उपलब्ध कराने की पेशकश की. जिसके लिए संस्था के चेयरमैन (बीजी) निशांत त्रिपाठी ने आभार जताया.

आयोजन में पूर्व छात्र विनीत अग्रवाल और साथियो ने आयोजन को सफल बनाने में पूरा योगदान दिया. अंत में संस्था के वर्तमान छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, डीजे नाइट और डिनर का आयोजन हुआ. पूर्व छात्रों ने अपने समय के मोमेंट्स को आपस में साझा किया और कार्यक्रम का समापन एक-दूसरे को फिर से मिलने के वादे के साथ खत्म हुआ.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें