शब्बीर अहमद, भोपालः पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का सरस्वती शिशु मंदिर पर दिया गया विवादित बयान का मामला थाने पहुंच गया है। मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्रों ने जहांगीराबाद थाने में शिकायत पत्र देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। पुलिस पूर्ववर्ति छात्रों को विवादित वीडियो देखने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही।

सशिमं के काफी संख्या में पूर्ववर्ति छात्र जहांगीराबाद थाने पहुंचे। इस दौरान सभी दिग्विजय सिंह माफी मांगों और दिग्विजय सिंह होश में आओ के नारे लगा रहे थे।

इसे भी पढ़ेः  उपचुनावः कांग्रेस बोली- हमारे चारों प्रत्याशी तय, सीएम कितने दौरे कर लें, जीत हमारी तय

सशिमं में पढ़े छात्रों ने कहा कि देशभर में 25 हजार से ज्यादा शिशु मंदिर संचालित है। इन स्कूलों में बच्चों को राष्ट्रीयता का पाठ पढ़ाया जाता है न कि आंतवादी प्रशिक्षण दिया जाता है। हमारी मांग है कि सशिमं के छात्रों को लेकर दिग्विजय सिंह ने, जो बयान दिया है उसपर वो माफी मांगे। माफी नहीं मांगने पर हम विरोध प्रदर्शन भी करेंगे।

इसे भी पढ़ेः  लोकसभा-विस उपचुनावः भाजपा ने क्लीन स्वीप का किया दावा, गृहमंत्री बोले-चिंता वो करें जो सिर्फ घर से ट्वीट करते हैं
ये कहा था दिग्विजय सिंह ने
बता दें कि बीते दिनों दिग्‍विजय सिंह ने कहा था कि ”सरस्वती शिशु मंदिर बचपन से लोगों के दिल और दिमाग में दूसरे धर्मों के खिलाफ नफरत का बीज बोतें है। वही नफरत का बीज धीरे-धीरे आगे बढ़कर देश में सांप्रदायिक सदभाव को बिगाड़ता है। सांप्रदायिक कटुता पैदा करता है, धार्मिक उन्माद फैलाता है और देश में दंगे फसाद होते हैं।

इसे भी पढ़ेः  विवादित बयान के बाद रामेश्वर शर्मा ने राजपूत समाज से मांगी माफी, कांग्रेस बोली- भाजपा नेता का मानसिक संतुलन बिगड़ा