अलवर। जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो दिवसीय विशेष अभियान में 600 से ज्यादा आरोपियों को हिरासत में लिया है। ये सभी आरोपी अलग-अलग मामलों में वांछित थे, जिनमें साइबर ठगी, मारपीट, वारंटधारी और अन्य अपराध शामिल हैं।
यह अभियान पुलिस महानिदेशक, राजस्थान और जयपुर रेंज के महानिरीक्षक के निर्देश पर चलाया गया। इसकी अगुवाई अलवर के पुलिस अधीक्षक (SP) सुधीर चौधरी ने की। पूरे जिले में 401 पुलिसकर्मियों की 91 टीमें बनाई गईं, जिन्होंने 532 जगहों पर दबिश देकर कुल 604 आरोपियों को पकड़ा। इसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक माना जा रहा है।
SP सुधीर चौधरी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत करना और अपराधियों में कानून का डर पैदा करना था। उन्होंने कहा कि आगे अब साइबर अपराध पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी थानों के अधिकारियों और साइबर सेल के कर्मचारियों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे साइबर क्राइम से जुड़े मामलों में तेजी से और सटीक कार्रवाई कर सकें।
इसे भी पढ़ें : उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक, अब 30 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
उन्होंने यह भी बताया कि खासकर मेवात क्षेत्र में साइबर ठगी के मामले ज्यादा हैं, जिस पर अब सख्त नजर रखी जा रही है। पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि साइबर ठगों को आसानी से जमानत न मिले और उनके द्वारा ठगी से कमाई गई संपत्ति को कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त किया जाए। यह सब अलवर पुलिस की नई रणनीति का हिस्सा है, जिसका मकसद साइबर अपराध पर प्रभावी तरीके से लगाम लगाना है।
पढ़ें ये खबरें
- भोपाल में ड्रग्स तस्करों पर बड़ी कार्रवाई: यासीन-शाहवर मछली के घर पर चलेगा बुलडोजर, 15 से 20 JCB लेकर पहुंची प्रशासन की टीम, 200 जवान तैनात
- चंडीगढ़-मनाली फोर लेन के पास “लैंडस्लाइड”, हिमाचल के रास्ते हुए बंद
- Anupamaa और Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 की तुलना पर Rupali Ganguly ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो एक एवरग्रीन शो है …
- सिविल अस्पताल में मरीजों के सेहत के साथ खिलवाड़, टेक्नीशियन के जगह ड्यूटी पर था धोबी
- अमरीका दौरे पर जाएंगे ओपी चौधरी: प्रवासी छत्तीसगढ़ियों को राज्य के विकास से जोड़ने की पहल, एनआरआई शिखर सम्मेलन में शामिल होने का देंगे न्यौता