बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो में कुछ कंटेस्टेंट के बीच में नोंक-झोंक देखने को मिल रही है, तो वहीं कोई अपने पर्सनल लाइफ के किस्से अपने साथ रह रहे दूसरे कंटेस्टेंट को सुना रहा है. हाल ही के एक एपिसोड में सिंगर अमाल मलिक (Amaal Mallik) ने अपना एक पुराना किस्सा शेयर करते हुए बताया है कि वो स्कूल टाइम में एक एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे थे. ये उन्हीं के स्कूल में पढ़ती थी.

किसपर फिदा हुए अमाल मलिक?

बता दें कि सिंगर अमाल मलिक (Amaal Mallik) जिस स्कूल में पढ़ते थे, वहीं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) भी पढ़ती थीं, जो उनकी सीनियर थीं. स्कूल के समय में एक्ट्रेस की सादगी और दयालु स्वभाव से उन्हें बहुत आकर्षित करती थी. यही कारण था कि अमाल मलिक (Amaal Mallik) को श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) पर मुझे काफी क्रश था.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर में बात करते हुए अमाल मलिक (Amaal Mallik) ने कहा- ‘स्कूल में भी श्रद्धा डेंचर पहनकर आती थीं, मेरी सीनियर थीं और मेरी स्कूल की क्रश थीं. वो इंसान भी बहुत स्वीटहार्ट थीं. पूरे इंटरनेट पर सबसे असली फॉलोइंग उस लड़की की है, बिना कुछ किए.’

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में अश्नूर कौर, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, नगमा मिराजकर, अवेज दरबार, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, बसीर अली, गौरव खन्ना, नतालिया जानोसजेक, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी, कुनिका सुदानंद, अमाल मलिक और मृदुल तिवारी जैसे लोगों ने कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लिया हैं. यह शो रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग हो रहा है और साथ ही रात 10.30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है.