
एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) ने फिल्म आजाद (Azaad) से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है. अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में राशा थडानी (Rasha Thadani) के साथ अजय देवगन (Ajay Devgan) और अमन देवगन (Aman Devgan) भी नजर आए थे. हाल ही में एक्ट्रेस ने अमन देवगन (Aman Devgan) के साथ अपनी फ्रेंडशिप बॉन्ड पर बात किया है.

बता दें कि नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें राशा थडानी (Rasha Thadani) फिल्म को लेकर कुछ बातें करती नजर आ रही हैं. फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारे में बताते हुए राशा ने अमन के बारे में भी बात किया है. राशा ने अमन के फर्स्ट इम्प्रेशन की बात करते हुए कहा- ‘वो जब आया तो मुझे लगा था कि हमारे बीच बनेगी नहीं. लेकिन अब ये एक फनी स्टोरी हो गई है. हम इसका मजाक उड़ाते हैं और इसे लेकर हंसते हैं. हमारे बीच बहुत अच्छा बॉन्ड बन गया है. हमें कोई अलग नहीं कर सकता. मैं उसके बिना रह नहीं सकती.’
साथ ही राशा थडानी (Rasha Thadani) ने बताया कि वो और अजय देवगन (Ajay Devgan) सेट पर बहुत लड़ते थे. राशा ने कहा, ‘मेरी और अमन के बीच हर रोज लड़ाई होती थी. छोटी-छोटी चीजों पर जैसे खाना वो हमेशा मेरा खाना खाना चाहता था.’
बता दें कि फिल्म आजाद (Azaad) में राशा थडानी (Rasha Thadani) ने एक आइटम नंबर भी किया है. उनका डांस नंबर ऊई अम्मा काफी वायरल हुआ था. राशा के स्टेप्स, डांस मूव्स और एक्सप्रेशन के फैंस दीवाने हो गए थे. गाने पर खूब रील्स वीडियोज बनाए गए.