पटना। राजधानी के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में 5 जनवरी को हुए कुख्यात बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में हत्या की साजिश रचने वाले और शूटरों की गिरफ्तारी के साथ पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ गया है।
पुराने साथी ने रची हत्या की साजिश
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि अमन शुक्ला की हत्या की साजिश उसके पुराने साथी सोनू उर्फ कल्लू ने रची थी। आपसी वर्चस्व और आपराधिक योजनाओं में अमन को शामिल नहीं करने को लेकर दोनों के बीच तनाव चल रहा था। इसी रंजिश में सोनू ने अमन की हत्या के लिए 5 लाख रुपये की सुपारी दी।
खुद सरेंडर कर बाहर से चलाता रहा प्लान
पुलिस जांच में सामने आया कि सोनू उर्फ कल्लू ने खुद पर शक न आए, इसके लिए पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इसके बावजूद वह जेल से बाहर अपने नेटवर्क के जरिए हत्या की पूरी योजना को अंजाम दिला रहा था।
तीन शूटर गिरफ्तार, हथियार बरामद
पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों-धर्मेंद्र, सुजीत और जितेंद्र-को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार और सुपारी की रकम में से 71 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। पूछताछ में तीनों ने हत्या की साजिश कबूल की है।
फास्ट ट्रैक चार्जशीट की तैयारी
एसएसपी ने बताया कि सोनू करीब डेढ़ महीने से अमन शुक्ला की हत्या की योजना बना रहा था। पुलिस के पास आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं और मामले में फास्ट ट्रैक आधार पर चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


