रायपुर. दूसरे व अंतिम चरण के मतदान के लिए आम लोगों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों में भी मतदान को लेकर उत्साह दिख रहा है. मुख्य सचिव अजय सिंह पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान किया है.
सूचना एंव प्रौधोगिकी विभाग के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह ने अपने पत्नी के साथ रायपुर के देवेंद्र नगर ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया.
मुख्य सूचना आयुक्त एम के राउत ने भी अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट किया है.
वहीं छत्तीसगढ़ के ऊर्जा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने भी अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट किया है.
अधिकारियों ने इस दौरान मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर मतदान करने की अपील की है. साथ ही पोलिंग बूथ पर लंबी कतार में खड़े मतदाताओं में उत्साह का माहौल बना हुआ है. खासकर नए युवा जो पहली बार वोट दे रहे हैं उनमें वोट के प्रति ज्यादा उत्साह दिखाई दे रहा है.