दिल्ली. देश के ताकतवर नौकरशाहों की लिस्ट में छत्तीसगढ़ के मिस्टर डिपेंडेबल अमन सिंह भी शामिल हो गए हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के मिस्टर भरोसेमंद कहे जाने वाले अमन सिंह नौकरशाही का जाना पहचाना चेहरा हैं. भारतीय राजस्व सेवा के अवकाश प्राप्त अधिकारी अमन सिंह राज्य के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के पद पर तैनात हैं. इसके साथ ही वे मुख्यमंत्री के विश्वस्त रणनीतिकार भी हैं. इस साल राज्य में होने वाले चुनावों को लेकर उनकी भूमिका बेहद अहम रहने वाली है.
लगातार 15 सालों तक राज्य में सत्ता में रहने वाली भाजपा को लंबे अरसे तक सत्ता में रहने के चलते सरकार विरोधी लहर का भी सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में रमन के लिए अमन की भूमिका खासी महत्वपूर्ण हो जाती है. उनके इसी महत्व और काम को देखते हुए नौकरशाहों के कामकाज पर नजर रखने वाली वेबसाइट बाबूज आफ इंडिया ने उनको 2018 के टाप-5 नौकरशाहों की लिस्ट में चौथे नंबर पर रखा है.
इसके पीछे वेबसाइट का मानना है कि इस साल होने वाले चुनावों को देखते हुए अमन की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है. मुख्यमंत्री के बेहद भरोसेमंद होने के चलते वह सरकार औऱ पार्टी के बीच सेतु का काम करेंगे. रमन सिंह के लिए भारतीय राजस्व सेवा से इस्तीफा देने वाले अमन नक्सल प्रभावित राज्य की नस-नस से वाकिफ हैं. पिछले साल राज्य के दो लाख शिक्षाकर्मियों की हड़ताल को खत्म कराने में इनकी अहम भूमिका थी. राज्य में मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ाने औऱ उसका दायरा विस्तृत करने में इनकी अहम भूमिका रही है. भारत नेट, बस्तर नेट औऱ संचार क्रांति योजना के जरिए उन्होंने राज्य के विभिन्न हिस्सों को संचार नेटवर्क से जोड़ा.
जनसंवाद कार्यक्रम जो कि अमन के दिमाग की उपज थी, उसके जरिए सरकार की योजनाओं का फीडबैक लोगों से लेने के लिए लांच किया गया. उनकी इन योजनाओं का सीधा फायदा सरकार को आने वाले चुनावों में मिलेगा, ऐसा राजनीतिक पंडितों का मानना है. साल 2018 अमन के लिए लिटमस टेस्ट होगा.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रमन सिंह भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों में सबसे ज्यादा समय तक शासन करने वाले मुख्यमंत्री हैं. साल के आखिर में होने वाले चुनावों को लेकर अमन सिंह की भूमिका बेहद खास हो गई है. यही वजह है कि देश के ताकतवर नौकरशाहों की लिस्ट में अमन सिंह को चौथे पायदान पर रखा गया है.