रायपुर. देश समेत प्रदेशभर में आज हनुमान जन्मोत्सव की धूम है. सारा देश आज श्रीराम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव मना रहा है. चारो ओर बजरंगबली के जयकारे गूंज रहे हैं. सारा वातावरण भक्तिमय हो गया है. कुछ ऐसी ही झलक राजधानी में भी देखने को मिल रही है. यहां सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की रेला लगा हुआ है. मंदिरों में सुबह मंगल आरती के साथ मंदिरों में पूजन-अर्चना का दौर जारी है. इसी कड़ी में शहर में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. इस बीच सांप्रदायिक सौहाद्र की एक तस्वीर सामने आई है.
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आमानाका थाना परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया. इसमें आमानाका थाना प्रभारी याकूब मेमन ने सांप्रदायिक सोहाद्र की मिसाल पेश की है. रोजा रखने के बाद भी उन्होंने खुद धूप में खड़े होकर सबको प्रसाद बांटा. कड़ी धूप के बावजूद भी उन्होंने भक्तों में भंडारे का प्रसाद बांटा.
सालासर बालाजी मंदिर में लगा सवामणि भोग
बता दें कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के कई जगहों पर भव्य आयोजन किया जा रहा है. शहर के वीआईपी रोड स्थित सालासर बालाजी हनुमान मंदिर में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक सवामणि भोग लगाया जाएगा. शाम 7 बजे से भजन अमृत गंगा प्रभावित होगी और भंडारे का आयोजन किया गया है. पूरे मंदिर परिसर को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर फूलों, बैलून और ध्वजों से सजाया गया है.
रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर में जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा
वहीं रेलवे स्टेशन सर्वधर्म संकट मोचन हनुमान मंदिर में प्रसादी वितरण का कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें प्रदेश के मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, रायपुर महापौर, सभापति, व्यापारिक संगठन के अध्यक्ष-पदाधिकारी भी शामिल हुए.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक