अमृतसर. आम आदमी पार्टी ने अमनदीप कौर को महिला विंग का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है, जबकि प्रीति मल्होत्रा को इस पद से हटा दिया गया है। प्रीति मल्होत्रा अपनी पार्टी के खिलाफ धरने पर बैठी थीं। इसे 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी से जोड़ा जा रहा है। पार्टी अब किसी भी तरह की ढील बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। इससे पहले भी पार्टी ने कई पदों पर नियुक्तियां की थीं।
दरअसल, आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटियाला में विरोध प्रदर्शन किया था, जिसकी अगुवाई प्रीति मल्होत्रा ने की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी में बाहरी लोगों को कमान सौंपी जा रही है। उन्होंने इसे एक प्रतीकात्मक विरोध बताया। इसके बाद, पूरे पंजाब में विरोध प्रदर्शन होंगे, क्योंकि स्थानीय कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। दूसरा, उन पर यह आरोप भी है कि वे पूरे पंजाब के लोगों से जुड़ नहीं सकीं। साथ ही, पार्टी 2027 में किसी भी तरह की ढील नहीं देना चाहती। इसके बाद पार्टी ने उन्हें पद से हटा दिया.

दिल्ली चुनावों में हार के बाद, आम आदमी पार्टी पंजाब में किसी भी तरह की नरमी नहीं बरत रही है। नतीजों के तुरंत बाद, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया गया। इसके बाद, उन्होंने लगातार सभी सर्किलों का दौरा किया और फीडबैक लिया। साथ ही, संगठन का विस्तार किया गया। इस दौरान बोर्ड और कॉरपोरेशन के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन नियुक्त किए गए। इसके बाद, संगठन में अन्य सर्किलों के प्रभारी भी नियुक्त किए गए। साथ ही, पार्टी सभी हलकों से फीडबैक ले रही है।
- माओवाद से रोशन भविष्य की ओर : नियद नेल्ला नार योजना से बदली नक्सल प्रभावित क्षेत्र की तस्वीर, कैंप मेटागुड़ा में बिजली पहुंचने से जगी विकास की नई उम्मीद
- Rajasthan News: दिल्ली पहुंचे वसुंधरा राजे और भजनलाल शर्मा… राजस्थान की सियासत में हुई हलचल, क्या है इसके मायने
- इटारसी ऑर्डनेंस फैक्टरी में 500 पद खाली: राहुल गांधी ने कर्मचारियों से मिलकर सुनी समस्याएं, अग्निवीर नीति पर सरकार को घेरा
- UP IAS Transfer: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 23 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, जानें कौन कहां हुआ तैनात
- जर्जर स्कूल भवनों में शिक्षा ले रहे आदिवासी नौनिहाल, हादसे की आशंका के बीच शिक्षा समिति सभापति ने उठाई आवाज, कलेक्टर, DEO और BEO को लिखा पत्र