अमृतसर. आम आदमी पार्टी ने अमनदीप कौर को महिला विंग का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है, जबकि प्रीति मल्होत्रा को इस पद से हटा दिया गया है। प्रीति मल्होत्रा अपनी पार्टी के खिलाफ धरने पर बैठी थीं। इसे 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी से जोड़ा जा रहा है। पार्टी अब किसी भी तरह की ढील बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। इससे पहले भी पार्टी ने कई पदों पर नियुक्तियां की थीं।
दरअसल, आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटियाला में विरोध प्रदर्शन किया था, जिसकी अगुवाई प्रीति मल्होत्रा ने की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी में बाहरी लोगों को कमान सौंपी जा रही है। उन्होंने इसे एक प्रतीकात्मक विरोध बताया। इसके बाद, पूरे पंजाब में विरोध प्रदर्शन होंगे, क्योंकि स्थानीय कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। दूसरा, उन पर यह आरोप भी है कि वे पूरे पंजाब के लोगों से जुड़ नहीं सकीं। साथ ही, पार्टी 2027 में किसी भी तरह की ढील नहीं देना चाहती। इसके बाद पार्टी ने उन्हें पद से हटा दिया.

दिल्ली चुनावों में हार के बाद, आम आदमी पार्टी पंजाब में किसी भी तरह की नरमी नहीं बरत रही है। नतीजों के तुरंत बाद, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया गया। इसके बाद, उन्होंने लगातार सभी सर्किलों का दौरा किया और फीडबैक लिया। साथ ही, संगठन का विस्तार किया गया। इस दौरान बोर्ड और कॉरपोरेशन के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन नियुक्त किए गए। इसके बाद, संगठन में अन्य सर्किलों के प्रभारी भी नियुक्त किए गए। साथ ही, पार्टी सभी हलकों से फीडबैक ले रही है।
- मां-बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या: आरोपी को दोहरे कारावास की सजा, 9 महीने बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला
- योगी सरकार के महाकुम्भ-25 का इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बना नजीर, भारी भीड़ को कंट्रोल करने के साथ 60 लाख से ज्यादा साइबर अटैक को किया था ध्वस्त
- खरगोन में हिंदू संगठन का चक्काजाम: 5 KM तक फंसीं गाड़ियां, 5 थानों की पुलिस पहुंची, बेवजह लाठीचार्ज के आरोप पर नारेबाजी
- सीएम योगी ने किया ‘एआई इन ट्रांसफॉर्मिंग हेल्थकेयर’ कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन, कहा- तकनीक जब संवेदना से जुड़ती है, तभी विकास समावेशी बनता है
- T20 World Cup 2026: वर्ल्ड कप के लिए इस देश ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, विकेटकीपर-बल्लेबाज को सौंपी कप्तानी, देखें पूरा स्क्वॉड


