Amanta Healthcare IPO: मार्केट में इन दिनों जिस IPO की सबसे ज़्यादा चर्चा है, वह है Amanta Healthcare. कंपनी के ₹126 करोड़ के इश्यू ने सब्सक्रिप्शन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और अब बारी है अलॉटमेंट के फाइनल रिज़ल्ट की.
Also Read This: IPO में जबरदस्त धमाका! पहले ही दिन GMP 13% उछला, ₹58.80 करोड़ का इश्यू क्यों बना चर्चा का विषय?

Amanta Healthcare IPO
अलॉटमेंट और लिस्टिंग की डेट्स (Amanta Healthcare IPO)
- अलॉटमेंट फाइनल: 4 सितंबर 2025
- शेयर क्रेडिट डिमैट अकाउंट में: 5 सितंबर 2025
- रिफंड प्रोसेस शुरू: 5 सितंबर 2025
- लिस्टिंग डेट: 8 सितंबर 2025 (BSE और NSE दोनों पर)
निवेशक अब यह जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि किसे शेयर मिले और किसे निराशा हाथ लगेगी.
Also Read This: मार्केट में हलचल बढ़ी! Jio Financial से लेकर Swiggy तक, आज किन कंपनियों पर रहेगी निवेशकों की नजर?
सब्सक्रिप्शन स्टोरी (Amanta Healthcare IPO)
Amanta Healthcare का IPO निवेशकों के बीच सुपरहिट साबित हुआ:
- ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 82.60 गुना
- रिटेल कैटेगरी: 54.96 गुना
- NII (हाई नेटवर्थ इन्वेस्टर्स): 209.40 गुना
- QIB (इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स): 35.86 गुना
GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम)
मार्केट में फिलहाल इस इश्यू का GMP ₹8.50 पर चल रहा है.
- इश्यू प्राइस: ₹126
- GMP प्रीमियम: ~6.7%
यानी अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग तक बना रहता है, तो निवेशकों को लिस्टिंग डे पर सिंबलिक लेकिन पक्का फायदा मिल सकता है.
Also Read This: सिर्फ एक साल में सोना-चांदी ने मचाई सनसनी! 50% रिटर्न के आगे शेयर बाजार रह गया फीका
अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें? (Amanta Healthcare IPO)
निवेशक अपना स्टेटस ऑनलाइन दो तरीकों से चेक कर सकते हैं:
MUFG Intime India पोर्टल
- वेबसाइट पर जाएं
- IPO नाम (Amanta Healthcare) चुनें
- एप्लीकेशन नंबर या PAN डालें
BSE वेबसाइट
- BSE IPO अलॉटमेंट पेज खोलें
- Equity और कंपनी का नाम चुनें
- एप्लीकेशन नंबर डालें
फिर स्क्रीन पर साफ दिख जाएगा कि शेयर मिले या नहीं और कितनी क्वांटिटी में.
Also Read This: मोदी की चाल से ट्रंप बेहाल! भारत के खिलाफ नरम पड़े अमेरिकी राष्ट्रपति के तेवर; ‘जीरो टैरिफ’ वाला ऑफर दोहराया, कहा- इंडिया हमें टैरिफ से मारता है
कंपनी प्रोफाइल (Amanta Healthcare IPO)
Amanta Healthcare की शुरुआत 1994 में हुई थी. यह कंपनी:
- IV फ्लूड्स
- डिल्यूएंट्स
- ऑप्थैल्मिक सॉल्यूशंस
- रेस्पिरेटरी केयर प्रोडक्ट्स
- इरिगेशन सॉल्यूशंस
बनाने के साथ-साथ फर्स्ट-एड और आई-केयर मेडिकल डिवाइस भी तैयार करती है.
इसके प्रोडक्ट्स भारत समेत 21 देशों (अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और UK) में सप्लाई होते हैं. कंपनी के पास 1,718 कर्मचारी और 320 डिस्ट्रीब्यूटर्स का मजबूत नेटवर्क है.
Also Read This: धुएं का छल्ला उड़ाना जेब पर पड़ेगा भारी… सिगरेट-गुटखा और पान मसाला पर 40% GST मोदी सरकार ने लगाया, फास्ट फूड भी हुआ महंगा
IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल
- ₹100 करोड़: गुजरात में नई स्टरल प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग लाइन्स लगाने में
- बाकी राशि: कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए
पहले ही ₹38 करोड़ एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए जा चुके हैं.
आगे क्या? (Amanta Healthcare IPO)
सवाल अब सिर्फ इतना है, लिस्टिंग डे पर कितना गेन मिलेगा?
GMP भले ही अभी 6.7% प्रीमियम दिखा रहा है, लेकिन इतनी भारी सब्सक्रिप्शन डिमांड और कंपनी के मजबूत बिज़नेस मॉडल को देखते हुए, निवेशकों को उम्मीद है कि 8 सितंबर को Amanta Healthcare का स्टॉक सरप्राइज दे सकता है.
Also Read This: अपाचे, पल्सर, ऑल्टो और टियागो… जानिए कौन-कौन सी कार-बाइक हुई सस्ती, दिवाली से पहले मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें