Amanta Healthcare IPO: अहमदाबाद की फार्मा कंपनी अमांता हेल्थकेयर मंगलवार को शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही है. लिस्टिंग से पहले कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग 9 रुपये के आसपास है. यह इसके 126 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर करीब 7% प्रीमियम दर्शाता है. हालांकि यह आंकड़ा बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन यह बाजार में संतुलित मांग और निवेशकों की सावधानीपूर्ण रुचि को दिखाता है.
Also Read This: इस IPO में छुपा है मल्टीबैगर का राज, क्या लिस्टिंग डे पर निवेशकों को बड़ा सरप्राइज मिलेगा?

Amanta Healthcare IPO
कंपनी और IPO की झलक (Amanta Healthcare IPO)
अमांता का 126 करोड़ रुपये का IPO 1 से 3 सितंबर तक खुला था. यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू था, जिसमें लगभग 1 करोड़ नए शेयर जारी किए गए. इस ऑफर के बाद प्रमोटर की हिस्सेदारी 85.6% से घटकर 63.6% रह जाएगी. कंपनी का मकसद पूंजी जुटाकर ग्रोथ और उत्पादन क्षमता को बढ़ाना है.
Also Read This: शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत: सेंसेक्स 80,500 के पार, निफ्टी 24,700 पर पहुंचा
कंपनी की पृष्ठभूमि और संचालन (Amanta Healthcare IPO)
1994 में स्थापित अमांता हेल्थकेयर स्टेराइल लिक्विड फार्मा प्रोडक्ट्स और मेडिकल डिवाइसेज बनाती है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में IV फ्लूइड्स, इंजेक्टेबल्स, आई ड्रॉप्स, रेस्पिरेटरी प्रोडक्ट्स और इरिगेशन फ्लूइड्स शामिल हैं.
गुजरात के खेड़ा जिले में इसका हाई-टेक प्लांट है, जहां ABFS और ISBM टेक्नोलॉजी का उपयोग होता है.
कंपनी के पास 45 से ज्यादा जेनेरिक दवाओं का पोर्टफोलियो है.
भारत में 320 डिस्ट्रीब्यूटर्स का नेटवर्क है और यह अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, ब्रिटेन समेत 19 देशों को एक्सपोर्ट करती है.
Also Read This: iPhone 17 Pro Max: पावरफुल बैटरी से कैमरा तक बड़े अपग्रेड, जानें 5 बड़े चेंजेस
वित्तीय प्रदर्शन और निवेश योजना (Amanta Healthcare IPO)
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की आय लगभग 274.7 करोड़ रुपये रही, जबकि शुद्ध लाभ (PAT) 3.6 करोड़ से बढ़कर 10.5 करोड़ रुपये तक पहुंचा. EBITDA 59.6 करोड़ रुपये रहा, जो 21% से ज्यादा मार्जिन दर्शाता है.
IPO से जुटाई गई रकम में से:
- 70 करोड़ रुपये नई SteriPort मैन्युफैक्चरिंग लाइन पर
- 30 करोड़ रुपये SVP लाइन पर
- बाकी राशि कॉर्पोरेट और सामान्य खर्चों पर उपयोग होगी.
Also Read This: AI Photo Editor: तस्वीरें एडिट करना हुआ आसान! Google ने पेश किया नया AI टूल, बस लिखें और देखें चमत्कार
विश्लेषकों की राय और भविष्य की चुनौती (Amanta Healthcare IPO)
मार्केट विशेषज्ञों का मानना है कि यह IPO पोस्ट-इश्यू बेस पर FY25 की कमाई के लगभग 47 गुना प्राइसिंग पर आया है, जो महंगा माना जा सकता है. इसके बावजूद, निवेशक कंपनी की स्टेराइल इंजेक्टेबल्स सेगमेंट में पकड़ और एक्सपोर्ट-ड्रिवन ग्रोथ पर भरोसा जता रहे हैं.
लिस्टिंग से पहले 7% GMP यह संकेत देता है कि निवेशकों की उम्मीदें न तो बहुत ऊंची हैं और न ही कमजोर. स्टॉक का असली प्रदर्शन इस बात पर निर्भर करेगा कि कंपनी कितनी तेजी से अपनी नई उत्पादन क्षमताओं को स्केल कर पाती है और ग्लोबल डिमांड को कैश कर पाती है.
Also Read This: Amazon Great Indian Festival 2025: प्रीमियम से बजट स्मार्टफोन्स तक पर भारी छूट, इस दिन होगा शुरू
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें