रायपुर. ग्रिगोरियन कैलेंडर के हिसाब से 19 अप्रैल भारत के लिए खास है. एक ही दिन में देश के तीन बड़े धर्मों का पर्व मनाया जा रहा है, एक तरफ हिन्दू समाज जहां हनुमान जयंती, मुस्लिम समाज जुमा तो ईसाई समाज गुड फ्राइडे मना रहा है. एक ही दिन में तीन धर्मों के आयोजन पर ट्विटर में #Amar Akbar Anthony Day का ट्रेड चल पड़ा है, जिसमें बिग बी याने अमिताभ बच्चन से लेकर आम लोग भी मजेदार और रोचक ट्वीट कर रहे हैं.
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है. इस बार 19 अप्रैल को हुनमान जयंती मनाई जा रही है. भक्तों के लिए हनुमान जयंती का खास महत्व है. संकटमोचन हनुमान को प्रसन्न करने के लिए भक्त पूरे दिन व्रत रखते हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. मान्यता है कि इस दिन पांच या 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से पवन पुत्र हनुमान प्रसन्न होकर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं.
वहीं मुस्लिम समाज में जुमे की नमाज का खासा महत्व होता है. इस्लाम में जुम्मा को अल्लाह के दरबार में रहम का दिन माना जाता है. इस दिन नमाज पढ़ने वाले इंसान की पूरे हफ्ते की गलतियों को अल्लाह माफ करते हैं, और उसे आने वाले दिनों में एक अच्छा जीवन जीने का संदेश देते हैं. इस दिन इमाम पाक कुरान से मस्जिद में मौजूद लोगों को कुछ ऐसे उपदेश पढ़कर सुनाते हैं जो उनके आने वाले जीवन को सुखमय बनाते हैं.
इसके अलावा आज ईसाई समाज गुड फ्राइडे भी मना रहा है. इस दिन ईसाइयों के गुरु ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था और उसके तीन बाद ही वह जिंदा हो गए थे, जिसकी खुशी में ईस्टर संडे मनाया जाता है. साथ ही उन्होंने लोगों को ये भी संदेश दिया था कि वह हमेशा उनके साथ और हमेशा उनकी मदद के लिए उनके साथ रहेंगे. इसी कारण इस दिन को गुड फ्राइडे के रूप में मनाया जाता है.