रायपुर। रायपुर के स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 39 से निर्दलीय प्रत्याशी अमर बंसल एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं. इस बार वजह चुनावी मुद्दा नहीं, बल्कि कुछ और ही है. बंसल चुनावी व्यस्तता और थकान मिटाने अपने वार्ड के सभी गरीब बच्चों के साथ जंगल सफारी पहुंच गए. यहाँ उन्होंने सभी बच्चों को जंगल सफारी का यादगार भ्रमण किया और नया रायपुर एयरपोर्ट का सैर कराया. साथ ही भोजन भी कराया.

इससे पहले उन्होंने चुनाव के दौरान लगातार नंगे पाँव चुनाव प्रचार कर सुर्ख़ियां बटोरी थी. जिसके बाद उन्होंने 1079 वोट से जीत भी दर्ज किया था. अनूठे तरीके से चुनाव प्रचार करते हुए जनता से वोट करने अपील की थी. जबकि इसी वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी व त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस के भतीजे ओंकार बैस और कांग्रेस से उमेश अग्रवाल खड़े थे. जिन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा.

बता दें कि अमर बंसल ने नगर निगम में स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर के रूप में पहचान बनाई थी. जिसके बाद उनके वार्ड और राजधानी में उन्हें सब जानने लगे.