बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के वाणिज्य मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा है कि अगर कोई प्रिंट रेट से ज़्यादा कीमत वसूलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बिलासपुर में पत्रकारों से बात करते हुए अगर अग्रवाल ने कहा कि अब तक कोई ऐसी शिकायत नहीं मिली है.
गौरतलब है कि जीएसटी को लेकर अभी भी काफी भ्रम की स्थिति है. खासतौर से खाने पीने की चीजों में. इसके बिल में ज़्यादातर दुकानदार छत्तीसगढ़ का वैट और केंद्र सरकार का वैट अलग- अलग लिया जा रहा है. कुछ लोग ये भी शिकायत कर रहे हैं कि प्रिंट रेट से ज़्यादा पैसे उनसे दुकानदार ले रहे हैं.
हांलाकि अमर अग्रवाल ने कहा है कि उन्हें अब तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है. लेकिन अगर ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.