दिल्ली. राज्य सभा सांसद अमर सिंह ने नरेंद्र मोदी सरकार की सत्ता वापसी के लिए हरिद्वार वीआईपी घाट में गंगा पूजन किया।
राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आएगी। कहा कि पिछली बार विकास तो इस बार शौर्य, पुरुषत्व की लहर है, जिसमें सभी राजनीतिक दल तिनके की तरह प्रवाहित हो जाएंगे।
राज्य सभा सांसद अमर सिंह अपने निजी कार्यक्रम के चलते हरिद्वार पहुंचे। यहां रात एक होटल में रुकने के बाद वीआईपी घाट में सांसद अमर सिंह ने गंगा पूजन किया। पूजन के बाद पत्रकारों से बातचीत में अमर सिंह ने कहा कि देश में इस समय राष्ट्रवाद की बाढ़ है, जब बाढ़ आती है तो उसमें तिनके और छोटी मोटी चीजें प्रवाहित हो जाती हैं।