मेम्फिस। अमेरिका में एक बार फिर पुलिसकर्मियों के हाथों एक अश्वेत युवक की मौत हो गई है. मेम्फिस शहर में हुई इस घटना ने करीबन दो साल पहले अश्वेत जार्ज फ्लॉयड की पुलिसकर्मी के हाथों हुई मौत की याद तो ताजा कर दिया है. इस घटना के विरोध में मेम्फ़िस और न्यूयॉर्क समेत कई जगहों पर लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. इसे भी पढ़ें : CG में भीषण सड़क हादसाः भैसे से टकराकर यात्रियों से भरी बस पलटी, मदद की लिए मची चीख-पुकार, 4 यात्री…
अधिकारियों ने शुक्रवार को वीडियो फुटेज जारी किया, जिसमें मेम्फिस के पांच पुलिस अधिकारियों को निकोल्स को पीटते हुए दिखाया गया है. पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान अश्वेत मोटर चालक को जमीन पर पटक दिया और बार-बार उस पर मुक्के जूते और डंडों से हमला किया. इस दौरान युवक मां-मां चिल्लाता रहा.
इस घटना के विरोध में लोगों ने मेम्फिस टेन में अंतरराज्यीय 55 पुल पर यातायात को अवरुद्ध कर दिया और प्रदर्शनकारियों ने टायर निकोल्स की मौत पर “हैंड्स अप, शूट मत करो” के नारे लगाए. चार साल के बेटे के पिताटायर निकोल्स फेडएक्स के साथ काम करते थे.
इस घटना के जिम्मेदार पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिला अटॉर्नी ने उन सभी पर अपहरण करने और हत्या करने का आरोप लगाया है. सभी अधिकारियों को नौकरी से हटा दिया गया है.
निकोल्स की मौत के बाद प्रदर्शनों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइ़डन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आप में से बहुतों की तरह मुझे इस खौफ़नाक वीडियो को देख कर मुझे भी बेहद गुस्सा आया है. मैं इस घटना दुखी हूं और मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार का साथ हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक