वाशिंगटन। अमेरिकी में उस समय हलचल मच गया, जब छोटा निजी विमान शनिवार को गलती से राष्ट्रपति जो बाइडन के डेलावेयर स्थित वैकेशन होम के हवाई क्षेत्र में घुस गया. आनन-फानन में सीक्रेट सर्विस ने राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को उनके आवास बाहर निकालकर सेफ हाउस पहुंचाया.
व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन या उनके परिवार को कोई खतरा नहीं था और तत्काल एहतियाती उपाय किए गए. स्थिति का आकलन करने के बाद बाइडन और उनकी पत्नी जिल रेहोबोथ समुद्र तट स्थित अपने घर लौट आए. सेक्रेट सर्विस ने कहा कि हवाई क्षेत्र में घुसने के तुरंत बाद विमान को प्रतिबंधित इलाके से निकाल दिया गया. एजेंसी ने कहा कि वह विमान चालक से मिलकर बात करेगी. शुरुआती जांच के अनुसार, विमान चालक का रेडियो सही चैनल पर नहीं था. वह निर्धारित उड्डयन दिशा-निर्देशों का पालन भी नहीं कर रहा था. राष्ट्रपति के वाशिंगटन से बाहर जाने पर संघीय उड्डयन प्रशासन उड़ान प्रतिबंधों की घोषणा करता है.
घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस के संचार प्रमुख एंथनी गुग्लिल्मी ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे एक निजी विमान गलती से एक सुरक्षित क्षेत्र में प्रवेश कर रेहोबोथ डेलावेयर के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया. जिसके तुरंत बाद विमान को प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से बाहर निकाल दिया गया. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि पायलट उचित रेडियो चैनल पर नहीं था, साथ ही वो NOTAMS (नोटिस टू एयरमेन) का पालन नहीं कर रहा था और निर्धारित मार्ग का भी पालन नहीं कर रहा था. संयुक्त राज्य अमेरिका सीक्रेट सर्विस मामले को लेकर पायलट से पूछताछ करेगी.
गौरतलब है कि, इससे पहले अगस्त 2017 में एक रूसी वायु सेना के जेट ने कम ऊंचाई पर यूएस कैपिटल, पेंटागन, सीआईए मुख्यालय और ज्वाइंट बेस एंड्रयूज के ऊपर से उड़ान भरी थी. यह उड़ान उस संधि का हिस्सा थी, जो अमेरिका और रूस और अन्य देशों के सैन्य विमानों को 34 हस्ताक्षरकर्ता देशों की सैन्य साइटों का निरीक्षण करने के लिए हवाई अवलोकन उड़ानों को उड़ाने की अनुमति देती है.