चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने पटियाला से पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) लड़ने का ऐलान किया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर ये जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि पटियाला से उनके परिवार का करीब 400 साल से नाता रहा है और सिर्फ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot siddhu) के कारण वे पटियाला नहीं छोड़ने वाले. पूर्व सीएम ने इससे पहले कहा था कि वो पंजाब विधानसभा चुनाव में सिद्धू जहां से खड़े होंगे, वहां चुनाव लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे. बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 18 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद 20 सितंबर को चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के सीएम बने थे. वहीं उन्होंने बाद में कांग्रेस पार्टी भी छोड़ दी और पंजाब लोक कांग्रेस के नाम से नई पार्टी बना ली.

लुधियाना में कांग्रेस की रैली, एकजुटता दिखाने सीएम चन्नी और सिद्धू ने पकड़ा एक-दूसरे का हाथ, कैप्टन अमरिंदर पर बरसे सिद्धू

 

अमरिंदर सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन के संकेत दिए हैं. उनका कहना है कि जल्द ही बीजेपी से सीटों की साझेदारी को लेकर समझौता हो सकता है. केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान करने के बाद दोनों दलों के बीच साझेदारी का रास्ता भी खुलता नजर आ रहा है. तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद से कैप्टन अमरिंदर सिंह पीएम मोदी की काफी तारीफ भी कर रहे हैं और उन्होंने कहा था कि वे बीजेपी और केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं. बीजेपी का इससे पहले पंजाब में अकाली दल के साथ लंबे समय तक गठबंधन रहा है, लेकिन कृषि कानूनों को लेकर ये गठबंधन टूट गया था और अकाली दल बीजेपी से अलग हो गई थी.