रायपुर. आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीतापुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी अमरजीत भगत ने शासकीय कर्मचारियों को भाजपा को वोट डालने के लिए दबाव बनाए जाने की बात कहते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में माहौल कांग्रेस के पक्ष में है. भाजपा हार से बौखला गई है, इसलिए ऐसा कर रही है.
अमरजीत भगत ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान आदिवासी एवं सुदूर अंचल के 85 विकासखण्ड़ में निर्वाचन ड्यूटी में लगाए गए शासकीय कर्मचारी एवं पुलिस जवानों के लिए डाक मतपत्र की व्यवस्था नहीं कराई जा रही है, जिसके कारण उन्हें षड़यंत्र के तहत उन्हें मताधिकार से वंचित किया जा रहा है. भगत ने स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन को प्रभावित करने का सरकार की नाकाम प्रशासनिक कोशिश बताते हुए इसे प्रजातंत्र के लिए अनुचित बताया है.
भाजपा नेता बिगाड़ रहे हैं भाईचारा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हनुमान को दलित बताये जाने और नंदकुमार साय के जनजाति के बताए जाने पर भगत ने कहा कि भाजपा के नेता और उनके लोग इस प्रकार की बात अक्सर करते हैं. आपसी भाईचारा के सवांद को बिगाड़ने का काम करते हैं. इस प्रकार की बात का कोई सत्यता और आधार नहीं है. प्रमाणहीन बात नहीं करना चाहिए. नंदकुमार साय किस आधार पर बात कर रहे है, क्या तथ्य उनके पास है ये वही बता सकते हैं. भगवान उनको सद्बुद्धि दे और इस प्रकार की बात करने से बचे.