रायपुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार जब से बनी है, अपने घोषणा-पत्र के अनुरूप प्राथमिकता से उसे पूरा कर रहे हैं. इतने कम समय में इतने सारे वादे पूरे किये है और कोई दूसरा ऐसा नहीं कर सकता. मंत्री भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है, कृषि पे आधारित जो लोग है उनकी संख्या 70 से 80 फीसदी है और उनके धान को खरीदना उनके धान का 2500 रुपए क्विंटल देना और दूसरे वर्ष में तमाम दिक्कतों के बावजूद उनका msp पे धान खरीदना और राजीव गांधी न्याय योजना के तहत पैसा रिलीज करना कोई सामान्य व्यक्ति नहीं कर सकता है, जिसके जिगर में दम है वहीं कर सकता है. किसानों के लिए जिसके दिल में दर्द है वहीं कर सकता है.

अमरजीत भगत बोले कि कोरोना के विषम परिस्थिति में जहां देश की अर्थव्यवस्था चौपट है. देश मंदी की दौर से गुजर रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था के बारे में केंद्रीय रिजर्व बैंक ने तारीफ की है, केंद्रीय बैंक ने कहा कि यहां का जो आर्थिक गतिविधि है, जो पर्यवेक्षण है, यहां के योजनाओं का जो क्रियान्वन है वो अन्य प्रदेशों की तुलना में बहुत बेहतर है. उसमें एग्रीकल्चर सेक्टर के साथ-साथ लघु वनोपज का अच्छा संग्रहण और वितरण कराया है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में मनरेगा के तहत 100 दिन का काम देने वाले राज्य में छत्तीसगढ़ दूसरा स्थान आता है. लगभग 51 हजार लोगों को काम दिया.

मंत्री भगत ने कहा कि प्रदेश आर्थिक गतिविधि तेजी से रफ्तार पकड़ा है, चाहे ऑटो मोबाईल का सेक्टर हो चाहे मार्केटिंग का क्षेत्र हो सबसे ज्यादा GST देने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ सबसे आगे है. यहां की अर्थव्यवस्था अच्छी है और उसके लिए रमन सिंह से सर्टिफिकेट लेने की आवश्यकता नहीं है. प्रदेश की जनता हमको सर्टिफिकेट दिया है और पांच साल तक सेवा करने का मौका दिया है और आगे भी मिलेगा. हम जो भी काम कर रहे हैं उसमें बहुतायत संख्या में जो लोग कवर्ड हो रहे है ऐसा कार्यक्रम चालू कर रहे है और इनके आइडियालॉजी है उसमें सीमित लोगों को लाभ पहुंचाने की रहती है. दोनों की सोच में फर्क तो है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जो सोच है वो छत्तीसगढियों के दृष्टिकोण से किसानों के दृष्टिकोण से यहां के जो सर्वहारा वर्ग है उनके दृष्टिकोण से अच्छा है मैं दूसरे पार्टी का नहीं बता सकता हूं.

पूर्व मुख्यमंत्री को जनता ने विपक्ष में बिठाया है. इतंजार करे देखे कहा-कहा उन्होंने गलती किया है, किस प्रकार से डीजल नहीं है खाड़ी से, डीजल मिलेगा बॉडी से, बड़ी और खाड़ी के चक्कर में बहुत लोग जो है भ्रमित रहे और लोग आज जो है असर दिख रहा है. छत्तीसगढियों का जो सरकार बनी है उसका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है.