शाहकोट। पंजाब के रहने वाले अमरजीत गिल दुबई में रोजगार के लिए गए थे, वह सपना तो पूरा नहीं हुआ उल्टा उन्हें बड़ी सजा भोगनी पड़ी। उनसे जुड़े लोगों ने भी इस दौरान बड़ी विषम परिस्थितियों का सामना किया है, लेकिन अब राहत की बात यह है कि उन्हें वापस आने का मिल गया है।
पिछले दो साल से दुबई में ठोकरें खा रहे अमरजीत गिल राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह के प्रयासों से घर लौट आया है। वह जिला जालंधर के गांव खीवा के रहने वाले हैं जो साल 2019 में रोजगार के लिए दुबई गए थे।
तीन साल तो अमरजीत के अच्छे से गुजरे लेकिन इसके बाद उन्हें जो तकलीफ झेलनी पड़ी वह बेहद पीड़ादायक थी। तीन साल काम करने के बाद जब फरवरी 2022 में वीजा खत्म होने के बाद वापस आने लगे तो इमीग्रेशन ने एयरपोर्ट से लौटा दिया और जाने की इजाजत नहीं दी।

अमरजीत ने बताया कि जब इस बारे में पता किया तो पता चला कि उनके रूममेट ने उनके मोबाइल से कुछ पुलिस अधिकारियों से कुछ गलत बात की थी। यह मामला बढ़ गया। बड़ी बात यह है की उन्हें भी इसकी जानकारी नहीं थी। जब वह वापस आने के लिए निकले तो उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गई दो साल बहुत मेहनत करने के बाद अब इस पूरे मामले में राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह के प्रयासों से वह घर लौट आया है।
- CMHO दफ्तर में बवाल: DPM उत्कर्ष तिवारी पर मुख्य लिपिक से अभद्रता और धमकी के आरोप, कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
- Rahul Gandhi Indore Visit: राहुल गांधी ने भागीरथपुरा पहुंचकर दूषित पानी से पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, 1 लाख का चेक सौंप जताई संवेदना
- ‘उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली…’, BMC में बुरी तरह हारने पर आया राज ठाकरे का रिएक्शन, कहा-हमारे अधिकारी वहां के शासकों को मिट्टी में मिला देंगे
- Sports News Update : बार्सिलोना की लगातार 11वीं जीत… WPL में 3 बार 4 विकेट हॉल वाली पहली खिलाड़ी बनीं श्रेयांका… बांग्लादेशी खिलाड़ियों का बहिष्कार खत्म… ढाका का दौरा करेगा ICC… अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की आज बांग्लादेश से होगी टक्कर
- कांग्रेस शासन के कलंक को हमने मिटायाः सीएम डॉ मोहन ने यूनियन कार्बाइड का किया निरीक्षण, बोले- राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिए, बरैया के बयान की निंदा की

