शाहकोट। पंजाब के रहने वाले अमरजीत गिल दुबई में रोजगार के लिए गए थे, वह सपना तो पूरा नहीं हुआ उल्टा उन्हें बड़ी सजा भोगनी पड़ी। उनसे जुड़े लोगों ने भी इस दौरान बड़ी विषम परिस्थितियों का सामना किया है, लेकिन अब राहत की बात यह है कि उन्हें वापस आने का मिल गया है।
पिछले दो साल से दुबई में ठोकरें खा रहे अमरजीत गिल राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह के प्रयासों से घर लौट आया है। वह जिला जालंधर के गांव खीवा के रहने वाले हैं जो साल 2019 में रोजगार के लिए दुबई गए थे।
तीन साल तो अमरजीत के अच्छे से गुजरे लेकिन इसके बाद उन्हें जो तकलीफ झेलनी पड़ी वह बेहद पीड़ादायक थी। तीन साल काम करने के बाद जब फरवरी 2022 में वीजा खत्म होने के बाद वापस आने लगे तो इमीग्रेशन ने एयरपोर्ट से लौटा दिया और जाने की इजाजत नहीं दी।

अमरजीत ने बताया कि जब इस बारे में पता किया तो पता चला कि उनके रूममेट ने उनके मोबाइल से कुछ पुलिस अधिकारियों से कुछ गलत बात की थी। यह मामला बढ़ गया। बड़ी बात यह है की उन्हें भी इसकी जानकारी नहीं थी। जब वह वापस आने के लिए निकले तो उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गई दो साल बहुत मेहनत करने के बाद अब इस पूरे मामले में राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह के प्रयासों से वह घर लौट आया है।
- छत्तीसगढ़ : अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, घरों में पसरा मातम
- सेल्फी बना ‘काल’: इछावर-बैतूल में झरने में गिरे 3 युवक, भेरूखो वाटरफॉल में नहाने आए थे हैदराबाद और गुजरात के कॉलेज स्टूडेंट्स
- पंचायत चुनाव : दूसरे चरण के मतदान को लेकर सीएम की मतदाताओं से अपील, कहा- वोट दें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं
- छत्तीसगढ़ में डिजिटल कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगे 400 नए BSNL टावर, दूरसंचार राज्यमंत्री डॉ. पेम्मासानी ने दी जानकारी
- बुधनी में हनुमान जी की मूर्ति तोड़ी, पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में